Bihar Betiya West Champaran News
कोरोना से बचाव को सेकेंड डोज लेना है अनिवार्य,अवश्य लें : सीएस डोर-टू-डोर, वैक्सीनेशन सेंटर, मोबाइल टीका वैन आदि से अभियान चल दिया जा रहा कोविड टीका टीका लेने में ना करें संकोच, एक टीका लेने पर पूर्ण सुरक्षा नहीं सेकेंड डोज़ के लिए जिले के लोगों को किया जा रहा है जागरूक बेतिया, प. चम्पारण (बिहार) : पश्चिमी चम्पारण जिले में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सेकेंड डोज़ के कोविड टीकाकरण कराने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। ताकि कोविड 19 का सेकेंड डोज़ लेकर लोग कोरोना के आनेवाले वैरियंट से सुरक्षित हो सकें। पश्चिमी चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ वीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि कोरोना से बचाव को सेकेंड डोज लेना अति अनिवार्य है।कोविड 19 से सुरक्षित रहने में यह मददगार है। टीके का सेकेंड डोज लेने के बाद ही हमारा शरीर कोविड के खतरे को कम कर सकता है। इसलिए आने वाले कोविड के खतरों से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी जरूरी है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले भर के क्षेत्रों में लोगों की सुविधाओं के लिए डोर-टू-डोर, वैक्सीनेशन सेंटर, मोबाइल टीका वैन आदि माध्यमों से अभियान च...