RISHI KAPOOR IS Dies @67 : दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी ऋषि कपूर ने
फिल्म अभिनेता रिषि कपूर का भी निधन हो गया है। वह भी कैंसर से जंग लड़ रहे थे। दो दिन में लगातार फिल्मी दुनिया ने दो बड़े कलाकारों को अलविदा कहा। कल ही इरफान खान ने कैंसर से लड़ते हुए दम तोड़ा था। दाऊद इब्राहिम से की थी मुलाकात फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी "खुल्लम खुल्ला" में बताया कि वह 1988 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मिले। उनकी मुलाकात के बारे में कई रोचक खुलासे करते हुए लिखा "फेम ने मुझे कई अच्छे लोगों से कॉन्टेक्ट कराया, तो वहीं कुछ संदिग्ध लोगों से भी मिलवाया। उन लोगों में एक दाऊद इब्राहिम भी था। बात साल 1988 की है। मैं अपने क्लोज फ्रेंड बिट्टू आनंद के साथ दुबई गया था, जहां मुझे आशा भोंसले और आरडी बर्मन का नाइट प्रोग्राम अटेंड करना था। दाऊद का एक आदमी एयरपोर्ट पर रहता था जो उसे वीआईपी लोगों की खबरें देता था। तभी एक अजनबी शख्स ने मेरे पास आकर मुझे फोन दिया और कहा- दाऊद साहब बात करेंगे। ये सब बात 1993 के मुंबई ब्लास्ट से पहले की थी। मुझे नहीं लगता था कि दाऊद भागा हुआ था और ना ही वो उस स्टेट का दुश्मन था। दाऊद ने मेरा स्वागत किय...