Posts

Showing posts from April 30, 2020

RISHI KAPOOR IS Dies @67 : दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी ऋषि कपूर ने

Image
फिल्म अभिनेता रिषि कपूर का भी निधन हो गया है। वह भी कैंसर से जंग लड़ रहे थे। दो दिन में लगातार फिल्मी दुनिया ने दो बड़े कलाकारों को अलविदा कहा। कल ही इरफान खान ने कैंसर से लड़ते हुए दम तोड़ा था। दाऊद इब्राहिम से की थी मुलाकात फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी "खुल्लम खुल्ला" में बताया कि वह 1988 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मिले। उनकी मुलाकात के बारे में कई रोचक खुलासे करते हुए लिखा  "फेम ने मुझे कई अच्छे लोगों से कॉन्टेक्ट कराया, तो वहीं कुछ संदिग्ध लोगों से भी मिलवाया। उन लोगों में एक दाऊद इब्राहिम भी था। बात साल 1988 की है। मैं अपने क्लोज फ्रेंड बिट्टू आनंद के साथ दुबई गया था, जहां मुझे आशा भोंसले और आरडी बर्मन का नाइट प्रोग्राम अटेंड करना था। दाऊद का एक आदमी एयरपोर्ट पर रहता था जो उसे वीआईपी लोगों की खबरें देता था। तभी एक अजनबी शख्स ने मेरे पास आकर मुझे फोन दिया और कहा- दाऊद साहब बात करेंगे। ये सब बात 1993 के मुंबई ब्लास्ट से पहले की थी। मुझे नहीं लगता था कि दाऊद भागा हुआ था और ना ही वो उस स्टेट का दुश्मन था। दाऊद ने मेरा स्वागत किय...

IRFAN KHAN'S Latter : अचानक टीसी ने पीठ पर टैप किया, "आपका स्टेशन आ रहा है....

Image
                              फिल्म अभिनेता इरफान खान के इस ख़त की कोई भूमिका नहीं हो सकती...... अचानक टीसी ने पीठ पर टैप किया, "आपका स्टेशन आ रहा है...... कुछ महीने पहले अचानक मुझे पता चला था कि मैं न्यूरोएंडोक्रिन कैंसर से ग्रस्त हूं। मैंने पहली बार यह शब्द सुना था। खोजने पर मैंने पाया कि इस शब्द पर बहुत ज्यादा शोध नहीं हुए हैं। क्योंकि यह एक दुर्लभ शारीरिक अवस्था का नाम है और इस वजह से इसके उपचार की अनिश्चितता ज्यादा है। अभी तक अपने सफ़र में मैं तेज़-मंद गति से चलता चला जा रहा था ... मेरे साथ मेरी योजनाएं, आकांक्षाएं, सपने और मंजिलें थीं। मैं इनमें लीन बढ़ा जा रहा था कि अचानक टीसी ने पीठ पर टैप किया, ’आप का स्टेशन आ रहा है, प्लीज उतर जाएं।’ मेरी समझ में नहीं आया... न न, मेरा स्टेशन अभी नहीं आया है...’ जवाब मिला, ‘अगले किसी भी स्टॉप पर उतरना होगा, आपका गंतव्य आ गया...’ अचानक एहसास हुआ कि आप किसी ढक्कन (कॉर्क) की तरह अनजान सागर में अप्रत्याशित लहरों पर बह रहे हैं। लहरों को क़ाबू...

IRFAN KHAN'S COTTAGE : इरफान खान के लंबे इंतजार में नूर खोया, निधन पर रो रही उनकी कॉटेज

Image
     कैंसर से पीड़ित फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन के बाद उनका नैनीताल जनपद के रामगढ़ के हिमालयन हाइट स्थित  कॉटेज भी चर्चा में आ गया है। एक जानकारी के मुताबिक इरफान खान 2010 में पहली बार रामगढ़ में घूमने गए थे। उनको यह जगह इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने एक कॉटेज खरीदने का मन बनाया। 2011 में वे  दूसरी बार वहां पहुंचे और  2012 में उन्होंने एक कॉटेज खरीदा था। इस कॉटेज में वह दो-तीन बार ही ठहरे थे। बताया जाता है कि 2014 में उनकी यात्रा के दौरान कॉटेज में उनका अंतिम ठहराव हुआ। उसके बाद वह बीमारी की गिरफ्त में ऐसे फंसते गए कि उनका जीवन चिकित्सकों और चिकित्सालयों के टाइम टेबल के अधीन होकर रह गया। रामगढ़ की कॉटेज देखकर  लगता है, जैसे कॉटेज भी अपने मालिक के इंतजार में अपना नूर खो चुकी है और अब  उनके निधन पर जैसे रो रही है। वहां के लोगों के मुताबिक फोटोग्राफी के शौकीन फिल्म अभिनेता इरफान खान को रामगढ़ की वादियों से बेहद लगाव था वह हिमालय की फोटोग्राफी करते थे और लोगों के साथ मिलकर यादगार फोटोग्राफी करते थे।