Posts

Showing posts from November 6, 2020

Diwali : पटाखों से कोरोना होगा तेज

Image
 पटाखो के विषैले धुंए से कोरोना संक्रमण होगा और तेज दीवाली सहित अनेक त्यौहारों का भरपूर सीजन आ रहा है । यह देश तो है ही पर्वो का देश । हम सब इन्हें बहुत ही भव्यता से मनाते है । चाहे कोई गरीब हो या अमीर सभी तो अपनी हैसियत से ऊपर उठ कर इस पर खर्च भी करते है      इस बार के ये त्यौहार कोरोना महामारी के दौरान आ रहे है । पूरे देश मे मार्च के अंतिम सप्ताह से एक ठहराव की स्थिति है । शिक्षण ससंस्थान बंद है और व्यवसायिक गतिविधियों पर भी आंशिक रोक है । लाखो अतिथि मजदूर  काम-धंधे में कमी के कारण विवश होकर अपने घर-गांव की गए है ।   कोरोना महामारी अभी खत्म नही हुई है । इस दौरान भी मध्यप्रदेश में सत्तापरिवर्तन ,राजस्थान में सरकार को अस्थिर करने की कोशिश और अभी हाल में ही बिहार में चुनाव चल रहे है । राजनेताओं के कार्यकलाप बदस्तूर जारी हैं । जनता इन चुनाव पर्व में भी खूब जम कर हिस्सा ले रही है ।     दिल्ली में कोरोना के केसेस बढ़ने लगे है । दूसरी तरफ वे लोग भी है जिनका मानना है कि यह कोई बीमारी न होकर एक सुनियोजित दहशत ही है । पर उसके दुष्परिणामों ने बताया है ...