Posts

Showing posts from August 13, 2019

बेटी बांसुरी में सुषमा स्वराज की झलक : मोदी

Image
दिल्ली के जवाहर लाल स्टेडियम में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुषमा जी को जो भी जिम्मेदारी दी जाती थी, वह पूरे दिल से पूरा करती थीं। उन्होंने एक बार पहले भी लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया था। इस बार भी उन्होंने चुनाव लड़ने से मना किया। लेकिन जब हमने कर्नाटक जाने के लिए कहा तो उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया।  मोदी ने कहा कि सुषमा जी ने चुनाव के बाद बिना किसी नोटिस के स्वयं सरकारी आवास खाली कर दिया। उनके व्यक्तित्व में विचारों की गहराई थी। जम्मू कश्मीर की समस्या और धारा 370 पर वह बहुत बोली, संघर्ष किया। सुषमा की बेटी बांसूरी ने मुझे बताया कि 370 हटने के बाद वह बहुत खुशी-खुशी अस्पताल गईं थीं। सूट-बूट और प्रोटोकॉल वाले विदेश मंत्रालय को पीपल्स कॉल में परिवर्तित कर दिया। विश्वभर में फैले भारतीयों के सुख दुख की समस्या को मंत्रालय का मिशन बनाया। पूरे देश में 500 से ज्यादा पासपोर्ट ऑफिस खुलवाए।  मोदी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र में मुझे जब पहली बार बोलना था, उन्होंने कहा आप

Rahul Gandhi left Wayanad

Image
Rahul Gandhi Said I left Wayanad with nothing but pride for the people I represent. The display of bravery and dignity in the face of immense tragedy is truly humbling. 

राहुल गांधी जाएंगे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख

Image
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की चुनौती को स्वीकार कर लिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि विपक्ष के नेताओं का एक समूह और मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आने के आपके निमंत्रण को स्वीकार करते हैं।

Punjab's CM Amrinder Singh Hosted Lunch for students from Jammu & Kashmir

Image
Punjab's Chief Minister Capt. Anticancer Singh Hosted students from Jammu & Kashmir for lunch to celebrate Eid in Chandigarh. Capt. Said that I have assured all these students of their safety here. Punjab has always stood by our brothers & sisters, and our doors & hearts will always remain open for all.

राजस्थान से राज्यसभा में जाएंगे मनमोहन

Image
राजस्थान से राज्यसभा में जाएंगे मनमोहन सिंह। जयपुर पहुंचकर किया नामांकन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनका स्वागत किया।

अलका लांबा का केजरीवाल के घर पर धरना

Image
विधायक अलका लांबा दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के  आवास पर CCTV कैमरों की माँग को लेकर धरने पर बैठी हुई थी, उसी समय एक बच्ची(फोटो में चेहरा छुपाया हुआ है) जिसके माता-पिता अब इस दुनियां में नहीं रहे, लांबा के पीछे आकर बैठ गई और लांबा से बोली मुझे बचा लो, लांबा ने पूछा क्या हुआ ? बोली हर रोज तीन लोग मेरा रेप करते हैं दो सगे भाई और जीजा पर लगाया आरोप।

ईद मुबारक हो

Image

पासवान मिले अपने गुरु से

Image
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को अपने बचपन के सबसे पहले गुरु श्री कन्हैया लाल जी के 60 साल के बाद दर्शन किए। कन्हैया लाल ने पासवान को पहली बार हाथ पकड़कर बोर्ड पर चॉक से लिखना सिखाया था। बिहार के समस्तीपुर जिले के नरहर निवासी  कन्हैयालाल जी इन दिनों पटना साहिब में अपने परिवार के साथ रहते हैं।