यूपी : पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए पुलिस कप्तानों को निर्देश
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कार्यालय से पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पत्रकारों को पूरा सम्मान दिया जाए। उनके और उनके परिजनों के विरुद्ध कोई भी शिकायत होती है तो उसकी हकीकत को पहले किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच कराकर जाना जाए, तब आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाए। सीधे शिकायत पर एफआईआई दर्ज कतई न की जाए।