Posts

Showing posts from April 8, 2020

कोरेना: अंटार्कटिका जा रहे जहाज के यात्रियों को कोरोना, बीच समंदर में फंसा जहाज

Image
को रोना वायरस के हमले का अब एक नए क्रूज शिप पर पता चला है. ये क्रूज शिप 200 से ज्यादा लोगों को लेकर अंटार्कटिका की यात्रा पर निकला था, लेकिन अब उरुग्वे के पास समुद्र में रुका हुआ है। क्योंकि, इस जहाज पर मौजूद यात्रियों में से 60 फीसदी लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। द ग्रेग मोरटाइमर नाम का यह जाहज एक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी अरोरा एक्स्पेडिशन का है। इस जहाज के जरिए लोग अंटार्कटिका घूमने जाते हैं। अब इस जहाज के यात्रियों को उरुग्वे के तटीय शहर मोंटेवीडियो में उतारा जा रहा है। द ग्रेग मोरटाइमर 15 मार्च को अंटार्कटिका और साउथ जॉर्जिया के लिए निकला था। इस ट्रिप का नाम रखा गया था इन शैक्लेटॉन्स फुटस्टेप्स। शैक्लेटॉन्स एक ध्रुवीय खोजकर्ता थे, जिन्होंने ब्रिटिश लोगों को पहली बार 1922 में अंटार्कटिका की यात्रा कराई थी।

कोरोना वायरस भारत में नहीं मचा पाएगा ज्यादा तबाही ?

Image
को रोना वायरस को लेकर जहां हर ओर से भयभीत करने वाली खबरें आ रही हैं, वहीं भारत के लिए एक राहत देने वाली जानकारी मिल रही है। इन दिनों कोरोना की रोकथाम को लेकर दुनिया में तमाम शोध किए जा रहे हैं। अमेरिकी शोधकर्ताओं की एक नई स्टडी में दावा किया जा रहा है कि जिन देशों में बीसीजी (बैसेलियस कैलमैटे-गुएरिन) वैक्सीन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हुआ है, वहां बाकी देशों के मुकाबले मृत्यु दर छह गुनी कम है। जॉन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एक्सपर्ट्स ने ये स्टडी की है। इन नतीजों को आर्काइव साइट मेडरिक्सिव पर प्रकाशित किया गया है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की समीक्षा के बाद इसे मेडिकल जर्नल में प्रकाशित किए जाने की तैयारी है। शोध के मुताबिक बीसीजी वैक्सीन टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) के खिलाफ इम्युनिटी विकसित करती है। टीबी बैक्टीरिया संक्रमण से होता है। लंदन से प्रकाशित डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती ट्रायल में पता चला है कि जिन लोगों ने बीसीजी का टीका लगवाया है, उनका इम्यूनिटी सिस्टम ज्यादा मजबूत होता है और वे दूसरों के मुकाबले संक्रमण के खिलाफ खुद को ज्यादा सुरक्षित

यूपी: दलित तहसीलदार को पीटने पर मायावती और अखिलेश ने मोर्चा खोला

Image
यूपी के कन्नौज में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने अपने 25 समर्थकों के साथ जाकर दलित तहसीलदार अरविंद कुमार को उनके घर में घुसकर बुरी तरह पीटा। उनके कपड़े फाड़ दिए। घर में उनकी पत्नी और बच्ची ने किसी तरह छिपकर अपने को बचाया।  बचाव में दो लेखपालों को भी सांसद समर्थकों ने पीटा। वहां के डीएम ने पहुंचकर सांसद और समर्थकों  के  खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। तहसीलदार अरविंद कुमार को अस्पताल में ले जाकर डॉक्टरी कराई गई तथा सांसद और उनके समर्थकों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।          उधर, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव ने भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ ही भाजपा से सख्त कार्रवाई की अपेक्षा की है। ताकि दलित विरोधी नेताओं को सबक मिल सके।