Posts

Showing posts from June 19, 2020

Narendra Modi answer to Gandhi Family : नरेंद्र मोदी जवाब दें

Image
नरेन्द्र मोदी जवाब दें ! के. विक्रम राव विपक्षी कांग्रेस के तीन मनोनीत अगुवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि सीमा पर क्या चल रहा है ? देश को बताएं। सोनिया गांधी का सवाल है कि कितनी और कबसे चीन भारत भूमि कब्जाए है ? राहुल गांधी ने सचेत किया कि: “मोदी जी अब छुपिए नहीं| मौन खत्म कीजिए, बहुत हो चुका है। बताइए सीमा पर क्या हुआ है?” प्रियंका गांधी वाड्रा ने मां-भाई की भावनाओं को ही अलग शैली में दुहराया। विषय था कि विस्तारवादी चीन का गत सप्ताह लद्दाख पर हुआ हमला। बीस भारतीय सैनिक शहीद हुए।  अमरीकी उपग्रह की तस्वीरों के अनुसार चीन के 43 मरे और लाशें हेलिकॉप्टर से ले जाई गईं।  मोदी को विस्तार से जवाब देना चाहिए, क्योंकि बात ऐतिहासिक है, भविष्य की सूचक भी है। वक्तव्य में राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अपने अहमदाबाद आवास में झूला झुलाने से लेकर हाल ही की भेंट तक का उल्लेख भी हो।  एशिया के दो महाबली पड़ोसियों द्वारा युगों से संजोए गए रिश्तों को सब जानते हैं। मगर कम्युनिस्ट चीन और लोकतान्त्रिक भारत के नए दौर की घटनाओं की तुलनात्मक प्रगति इन तीनों कांग्रेसियों को जानना जरूरी है। ...