Bherm Sansad Special session 19 &20 nov in New Delhi दिल्ली में 19 और 20 नवंबर को होगा भीम संसद का विशेष सत्र
दिल्ली में 19 और 20 नवंबर को होगा भीम संसद का विशेष सत्र भीम संसद के संयोजक देश के प्रमुख दलित नेता जयभगवान जाटव ने बताया कि भीम संसद का राष्ट्रीय स्तर का सत्र दिनांक 19 व 20 नवंबर 2022 (शनिवार और रविवार) को अंबेडकर भवन रानी झांसी रोड नई दिल्ली में होगा । जाटव का कहना है कि भीम संसद के गठन से अभिप्राय है कि कोई भी गैर-राजनीतिक संगठन या अन्य संस्था, सामाजिक कार्य कराने में असक्षम ही साबित हुए हैं । प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई 51वीं बैठक में फैसला लिया गया था कि SC/ST वर्गों को 10 साल के अंदर सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास द्वारा सामान्य वर्गों के बराबर लाया जाएगा । परन्तु भारत सरकार या राज्य सरकार ने एक भी नई योजना द्वारा इस अंतर (GAP) को कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है और दलित वर्गों को सीधा धोखा दिया है । बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जी से किए गए वादे के बाद भी कई बार इस प्रकार के प्रस्ताव पास किए गए हैं। परन्तु हमारे किसी भी संगठन ने सरकार का ध्यान इन प्रस्तावों के पास होने के लिए नहीं खींचा है । मुख्य मुद्दा भीम संसद में यहीं रहेगा और सरकार पर नई ...