मध्यप्रदेश : सिंधिया के साथ गए 22 विधायक, सीएम कमलनाथ का दावा-सरकार चलती रहेगी
मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 विधायकों ने कांग्रेस में बगावत कर दी है। इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है, सरकार चलेगी। मध्य प्रदेश की सियासत में मंगलवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और अब उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं। उन्होंने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सिंधिया के इस्तीफे के ठीक बाद उनके खेमे के 22 कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा भेज दिया. जिसके बाद शाम में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमारे पास बहुमत है और हम विधानसभा में साबित करेंगे। पूरा सियासी घटनाक्रम- 01. कमलनाथ ने क्या कहा?- कमलनाथ ने कहा, ''हमारे विधायकों को बेंगलुरु में कैद करके रखा गया है, वो मेरे संपर्क में है। यदि वे स्वतंत्र होते तो बेंगलुरु में क्यों रखा है, उन्हें भोपाल लाएं। सरकार चलेगी, चिंता की कोई बात नहीं है।'' इससे पहले उन्होंने विध...