Posts

Showing posts from September 12, 2020

Swami Agnivesh died : स्वामी अग्निवेश का निधन

Image
स्वामी अग्निवेश का निधन        💐💐💐💐💐💐💐💐                 विश्व आर्य समाज , बंधुआ मुक्ति मोर्चा , वसुधैव कुटुम्बकम तथा ऐसे ही अनेक सार्वभौमिक संस्थाओं के प्रवर्तक , प्रसिद्ध मानवाधिकार कार्यकर्ता ,विधिवेत्ता, राजनैतिक व बौद्धिक चिंतक  हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री स्वामी अग्निवेश जी को विनम्र श्रद्धांजलि ।       वे एक ऐसी विभूति थी जिन्होंने अपने जीवन ,दर्शन तथा ज्ञान से हजारों हजार पीड़ित लोगों को रोशनी दिखाने का काम किया ।      अपने जीवन ज्योति को तिल -२ जला कर दलित ,उपेक्षित एवम कमजोर के जीवन को प्रकाशित किया ।       बेज़ुबान की आवाज बन कर उन्हें दुख-दर्द में सहभागी बने ।            पूरे विश्व मे महर्षि दयानंद सरस्वती के मिशन तथा आर्य समाज के आंदोलन को पूरी दुनियां के शिखर तक ले गए ।      अपमान ,प्रताड़ना तथा हिंसा का भी जिन्होंने विनम्रता पूर्वक अहिंसात्मक ढंग से क्षमादान देते हुए स्वीकार किया ।       ...