Posts

Showing posts from June 14, 2021

AKALI DAL & BSP IN PUNJAB : बसपा-अकाली दल गठबंधन: पंजाब के लिए नई उम्मीद

Image
 बसपा-अकाली दल गठबंधन:  पंजाब के लिए नई उम्मीद मुबाहिसाः आर.के मौर्य ब सपा जहां इन दिनों उत्तर प्रदेश में अंतरकलह और अपने कद्दावर नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने के कारण विरोध का सामना कर रही है, वहीं पंजाब में अकाली दल के साथ गठबंधन अच्छा कदम रहा है, जो भविष्य के चुनाव में फायदे का सौदा साबित होगा और मान्यवर कांशीराम की धरती पर एक बार फिर बसपा अपनी ताकत बनाने में सफल होगी।  भले ही समझौते में बसपा को  विधानसभा के लिए 20 सीटों पर ही चुनाव लड़ने का समझौता हुआ है, लेकिन यह 20 सीटें ही जमीनी आधार मजबूत करने वाली साबित होंगी और यदि बहनजी ने अपनी आदतन यूपी की तरह उतावलापन नहीं दिखाया और अकाली दल के साथ साझेदारी जारी रखी तो दोनों पार्टियों का गठबंधन पंजाब में लंबे समय तक स्थायी सरकार देने में सक्षम बनेगा। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता के सामने अकाली दल-बसपा गठबंधन के रूप में एक नया सियासी समीकरण सामने आया है। 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सुखबीर सिंह बादल की शिरोमणी अकाली दल और मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने तमाम अटकलों के बी...