Corona : बचाव के उपाय जन-जन तक पहुंंचाएं
 
    मुख्य सचिव का जिलाधिकारियों को निर्देश      कोविड-19 से बचाव के उपायों का करें खूब प्रचार   महामारी में स्वयं की देखभाल एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपायों को जन-जन तक पहुंचाएं   शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक प्रणाली की भूमिका महत्वपूर्ण   आयुर्वेद शास्त्रों में वर्णित सरल उपायों के द्वारा व्यक्ति रोग प्रतिरोधक क्षमता में कर सकता है वृद्धि    उ त्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री  राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि कोविड-19 के संकट के दौरान  स्वयं की देख-भाल एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आयुष मंत्रालय,  भारत सरकार द्वारा बताये गये उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये।  वर्तमान में कोविड-19 वैश्विक महामारी का प्रकोप है। इस महामारी की कोई दवा  अभी तक नहीं बनी है, ऐसे में शरीर को स्वस्थ बनाये रखने में प्राकृतिक रोग  प्रतिरोधक प्रणाली की भूमिका महत्वपूर्ण है।  मुख्य सचिव ने यह  निर्देश आज समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को परिपत्र निर्गत कर  दिये हैं। उन्होंने पत्र में लिखा कि आयु एवं स्वास्थ्य से जुड़ा विज्ञान  होने के साथ ही आय...
 
