Posts
Showing posts from December 15, 2019
हरियाणा : पूर्व केंद्रीय मंत्री आई डी स्वामी का निधन
- Get link
- X
- Other Apps
पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री आईडी स्वामी जी (90) की पत्नी का देहांत अभी चंद दिनों पहले करनाल में उनके निवास स्थान पर हो गया था, जिसकी सूचना मुझे भी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थी । आज मैं उनके घर अफसोस के लिए उनके घर में ज्यो ही दाखिल हुआ तो मैंने स्वामी जी से मिलने के लिए जानकारी चाही तो एक सज्जन बोले कि उनका तो देहांत हो गया है। मैंने भौचक्के होकर कहा कि उनकी नहीं, उनकी पत्नी का निधन हुआ है। पर उन्होंने रुआँसे होकर बताया कि आज दोपहर बाद 3 बजे उनका भी देहांत हो गया । मैं भी गमगीन होकर घर के उस कमरे में दाखिल हुआ जिसमें उनके परिवार सहित अन्य सदस्य बैठे थे। मुझे बहुत अफसोस रहा कि जिनसे मैं मिलने आया था वह यात्री तो सदा सदा के लिए चला गया था। इस बार भी स्वामी जी ने वही किया जैसा वे पहले भी करते थे। उनके गृह राज्यमंत्री रहते जब भी किसी भी काम के सिलसिले मैं मिलने के लिए उन्हें फोन करते तो कुशल क्षेम पूछकर कहते कि क्या किसी भी काम के लिए तुम्हें भी मिलने की जरूरत है, फोन पर ही बता दो। मेरे काम सदा सामाजिक ही रहते। उन्हें मैं संकोच से काम बताता और कुछ रोज बाद उनका ही फोन आ...