पाकिस्तान : सरदार भगतसिंह को सलाम
भारत ने जहां अहिंसा के पुजारी बापू महात्मा गांधी दिए, जिनको मानने वाले किसी देश की सीमा में कैद नहीं हैं। पूरी दुनिया में हर देश में बापू की विचारधारा को मानने वालों की अपार संख्या है। वहीं भारत की आजादी के महान क्रांतिकारी सरदार भगतसिंह की विचारधारा के समर्थक भी देश दुनिया में खूब मिलते हैं। पाकिस्तान के लाहौर में छात्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में मार्च निकाला तो उनके हाथों में भी दिखा सरदार भगतसिंह का झंडा।