Leopard enters village population (Video): लॉकडाउन में गांव की आबादी में घुसा तेंदुआ
देश में कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन में लोग घरों में दुबके बैठे हैं, ऐसे जंगली सन्नाटा पसरी आबादी में घुस जा रही हैं। हाल में यूपी, पंजाब, मध्यप्रदेश प्रदेश और हरियाणा के गांवों में घुसे तेंदुए ने घंटों भीड़ को दौड़ाया। गाँव की आबादी में घुसे तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग की टीम को भी पसीने आ गए।