Posts

Showing posts from November 5, 2019

दुग्ध क्रांति अग्रदूत चौधरी वेदराम नागर की 14वीं पूण्यतिथि मनाई

Image
भारत में दुग्ध क्रांति के अग्रदूतों में से एक चौधरी वेदराम नागर जी की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। ग्रेटर नोएडा में एक कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। चौधरी वेदराम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा छात्राओं को उनकी अग्रिम पढाई के लिए व उच्चतम अंक प्राप्त करने पर पचास-पचास हजार रुपये की धनराशि छात्रवृत्ति के रुप में प्रदान की गई| सभी आयोजनों में स्व. चौधरी वेदराम नागर के बेटे एवं भाजपा सांसद सुरेन्द्र नागर समेत तमाम हस्तियां मौजूद रहीं।

दिल्ली : जिम्मेदारों ने लगाया चुनावी चश्मा

Image
हमने खुद ही उसी पेड़ की डाली को बहुत ही निर्दयता से काट दिया जिस पर हम बैठे थे ।    उर्दू के एक शायर ने हमारी इन्हीं हरकतों पर कहा "फैले बद तो खुद करे, लानत करे शैतान को"।     दिल्ली व उसके आसपास के इलाके आज गैस चैंबर बन गए हैं और वहाँ हर स्थान पर एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से भी पार हो चुका है । सच मानिए कहीं-कहीं तो 800 से 1000 तक ।  समर्थवान लोग घरों में दुबके हैं, जबकि रोज कमा कर खाने वाले लोगों की आफत है । स्कूल बंद कर दिए हैं और लोगों को सूचना दी जा रही है कि अपनी बाहर की आमद को सीमित करें । दूसरे मायनों में आपातकाल लगा दिया गया है । सरकारी व निजी अस्पतालों तथा चिकित्सालयों में दमा, एलर्जी, हृदय रोगियों की तादाद एकदम दुगने  तक पहुंच गई है । सम्पन्न लोग अपने घरों में एयर प्यूरिफायर मशीन लाकर भी बदहाल हैं, क्योंकि वे भी इस भीषण प्रदूषण के सामने नकारा ही साबित हो रहे हैं। जिम्मेदार तो चुनावी चश्मा लगाकर प्रकृति की इस मार के लिए भी एक दूसरे को ही कसूरवार बता कर आगामी चुनाव के आईने में देखकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट  ने भी तल्ख टिप