दुग्ध क्रांति अग्रदूत चौधरी वेदराम नागर की 14वीं पूण्यतिथि मनाई
भारत में दुग्ध क्रांति के अग्रदूतों में से एक चौधरी वेदराम नागर जी की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। ग्रेटर नोएडा में एक कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। चौधरी वेदराम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा छात्राओं को उनकी अग्रिम पढाई के लिए व उच्चतम अंक प्राप्त करने पर पचास-पचास हजार रुपये की धनराशि छात्रवृत्ति के रुप में प्रदान की गई| सभी आयोजनों में स्व. चौधरी वेदराम नागर के बेटे एवं भाजपा सांसद सुरेन्द्र नागर समेत तमाम हस्तियां मौजूद रहीं।