Posts

Showing posts from November 9, 2019

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अयोध्या में बनेगा श्रीराम का मंदिर

Image
  मुख्य फैसला : 01. अयोध्या में विवादित स्थल पर ही राम मंदिर बनेगा। 02. केंद्र सरकार द्वारा तीन माह में ट्रस्ट गठित  करके मंदिर बनाने की व्यवस्था करेगी।      03. मस्जिद बनाने के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन अयोध्या में दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले में भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा गया कि बाबरी मस्जिद का निर्माण किसी खाली जगह पर नहीं किया गया था। विवादित जमीन के नीचे एक ढांचा था और यह इस्लामिक ढांचा नहीं था। कोर्ट ने कहा कि पुरातत्व विभाग की खोज को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। कोर्ट के फैसले से अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने सबसे बड़े फैसले में अयोध्या की विवादित जमीन पर रामलला विराजमान का हक माना है, जबकि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया गया है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की विशेष बेंच ने सर्वसम्मति से यह फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट में शनिवार की सुबह 10.30 बजे चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े, जस्टिस धनंजय यशवंत चंद

हरियाणा : सर्वोदय नेता महावीर त्यागी का निधन

Image
महावीर भाई त्यागी को विनम्र श्रद्धांजलि सर्वोदय जगत के अग्रणी कार्यकर्ता,  हरिजन सेवक संघ के पूर्व सचिव व अखिल भारतीय नशाबन्दी परिषद के पूर्व महासचिव महावीर  भाई त्यागी का  आश्रम पट्टीकल्याणा, समालखा (पानीपत) में अपने घर पर आज दि009.11.2019 की शुरू रात को निधन हो गया। महावीर भाई का सार्वजनिक जीवन 65 वर्षों से भी ज्यादा रहा। महात्मा गांधी के जीवन, दर्शन व सिद्धान्तों से प्रेरित होकर वे संत विनोबा के भूदान आंदोलन में एक पुरवक्ती कार्यकर्ता के रूप में दीक्षित हुए और फिर पं. ओमप्रकाश त्रिखा, डॉ भीमसेन सच्चर, बीबी अंतुलसलाम, दादा गणेशीलाल के साथ मिलकर सर्वोदय आंदोलन में लगे। गुजरात के परीक्षित भाई और पद्मविभूषण ईश्वर भाई पटेल से गांवों में शौचालय निर्माण का प्रशिक्षण लेकर तत्कालीन संयुक्त पंजाब में घर-घर स्वच्छता, ग्रामदान व ग्राम स्वराज्य का काम किया। बापू के प्रिय रचनात्मक कार्य खादी व हरिजन सेवा को उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया था।  युवावस्था में ही पत्नी के देहांत के बाद से ही अपनी चार पुत्रियों तथा एक पुत्र के यथेष्ठ परवरिश को भी उन्होंने अपने सामाजिक