New Delhi Central Vista : जब मक्का में मस्जिदों को हाजियों की सुविधा के लिए तोड़ा गया
 
 विकास में वक्फ का रोड़ा नागवार होगा!           जब मक्का में मस्जिदों को हाजियों की सुविधा के लिए तोड़ा गया न्या यिक  निर्णय (हाईकोर्ट : 1 जून 2021) के बाद राजधानी के ''सेन्ट्रल विस्ता''  योजना का निर्माण कार्य निर्बाध रूप से चलेगा। किंतु दिल्ली वक्फ बोर्ड के  अध्यक्ष और ओखला क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक मियां मोहम्मद  अमानतुल्ला खान ने (4 जून 2021) प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया कि  इस नई राजधानी निर्माण क्षेत्र में आनेवाली मस्जिदों को बनी रहने दिया जाए।  उन्होंने लिखा कि इंडिया गेट के पास के जलाशय के समीपवाली जाब्तागंज  मस्जिद न तोड़ी जाए। इसी प्रकार कृषि भवन तथा राष्ट्रपति भवन की मस्जिद भी  सुरक्षित रहें। उनकी लिस्ट में सुनहरी बाग रोड, रेड क्रास रोड की (संसद  मार्ग), जामा मस्जिद (शाहजहांवाला नहीं) आदि भी शामिल हैं। ध्यान रहें कि  ये सब वक्फ की संपत्ति नहीं हैं। एक दफा हरियाणा के चन्द जाट किसानों ने  रायसीना हिल्स पर अपना दावा ठोका था। वे राष्ट्रपति को बेदखल कर खुद रहना  चाहते थे (20 फरवरी 2017, दि हिन्दू )। इस जाट किसान महाबीर का कहना था क...
