अयोध्या में खुदाई में  मिलीं प्राचीन मूर्तियां-शिवलिंग                राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने बताया कि रामजन्मभूमि परिसर के समतलीकरण के दौरान  कई पुरातात्विक अवशेष मिले हैं। इन अवशेषों में देवी देवताओं की खंडित  मूर्तियां, अन्य कलाकृतियों के पत्थर भी मिले हैं।   अयोध्या में राम मंदिर के समतलीकरण के दौरान खुदाई में कई मुर्तियां,  प्रचीन शिला, पत्थर और शिवलिंग मिले हैं। राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के  महामंत्री चंपत राय के मुताबिक 11 मई से मंदिर परिसर में जमीन के समतलीकरण  के साथ जिक-जैक और लोहे के बैरिकेडिंग हटाने का काम चल रहा है।   खुदाई में क्या मिला    राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मुताबिक समतलीकरण के दौरान कई पुरातात्विक अवशेष  मिले हैं। इन अवशेषों में देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां, अन्य  कलाकृतियां के पत्थर, सात ब्लैक टच स्टोन के स्तंभ व छह रेड सैंड स्टोन के  स्तंभ और पांच फुट आकार के नक्काशीयुक्त शिवलिंग की आकृति मिली हैं।   संतों ने कहा    खुदाई में मूर्तियां और शिवलंग मिलने पर अयोध्या के संत समाज ने खुशी  व्यक्त करते हुए यह माना है कि जो अवशेष समतलीकरण के दौरान मिले हैं,...