Ramvilas Paswan's Video Conferencing with Food ministers of All States : रामविलास पासवान ने की सभी राज्यों के खाद्य मंंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग



नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने  सभी राज्यों के खाद्य मंत्रियों और सचिवों के साथ विडियोकान्फ्रेसिंग में NFSA, PMGKAY, आत्मनिर्भर भारत पैकेज व वन नेशन वन राशनकार्ड की प्रगति की समीक्षा की और इनको सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा की। सभी राज्यों ने खुलकर अपनी बातों रखीं।4 घंटे चली विडियो कान्फ्रेसिंग में सभी राज्यों ने प्रधानमंत्री  और खाद्य मंत्रालय को धन्यवाद दिया और कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में खाद्य मंत्रालय ने देश के हर व्यक्ति तक अनाज पहुंचाया है और कहीं भी कोई कमी नहीं होने दी है। बैठक शुरू होने से पहले पासवान ने प. बंगाल और ओडिशा में भीषण चक्रवाती तूफान से हुई जानमाल की हानि पर दुःख जताया और जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि स्वरूप कांफ्रेंसिंग में जुड़े सभी लोगों के साथ एक मिनट का मौन रखा और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पासवान ने सभी राज्यों में PMGKAY और आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत मुफ्त दिए जा रहे अनाज और दाल की आपूर्ति और इसके वितरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। वितरण सुचारू रूप से जारी है। आत्मनिर्भर भारत पैकेज से उन प्रवासियों को काफी लाभ मिला है, जो किसी योजना में नहीं हैं। 4/पूर्वोत्तर, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप जैसे सुदूर राज्यों ने प्रधानमंत्री और उपभोक्ता एवं खाद्य मंत्रालय,  को इस कठिन समय में सुदूर और दुर्गम इलाकों तक समय पर राशन पहुंचाने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया। जानकर खुशी हुई कि सभी राज्यों में जरूरतमंदों तक मुफ्त अनाज और दाल का वितरण सुचारू रूप से चल रहा है। इसके लिए पासवान ने सभी को धन्यवाद दिया और उन राज्यों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया जो केन्द्रीय योजनाओं के अलावा अपने स्तर पर गरीबों के लिए विशेष योजनाएं चला रहे हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

26/11 what mumbai diaries/Expose irresponsible electronic media/ Live reporting of TV became helpful to terrorists