Blood Bank : रक्तबैंक में रक्त की कमी नहीं होने पाए
स्वास्थ्य मंत्रालय का अलर्ट जारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी रक्त-दाताओं को रक्तदान करने पर मिलेगी विशेष सर्टिफिकेट स्वैच्छिक रक्त-दाताओं को अवागमन के लिए मिलेगी पास ब्लड डोनेशन केन्द्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन करने के निर्देश को रोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के कारण जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं भी बाधित हुई हैं, जिसमें ब्लड बैंकों के सुगम संचालन में भी बाधा आई है। इसे ध्यान में रखते हुए विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय डॉ. हर्ष वर्धन ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रालय को ब्लड बैंकों के कुशल क्रियान्वयन के संबंध में एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम व संक्रमितों व संदिग्धों सहित आमलोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए आवश्यक प्रबंधन किये जाने को लेकर राज्य की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उल्लेखनीय काम किया है। लेकिन इस दौरान सरकारी व गैर-सरकारी ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता...