Mohan Bhagwat's Statement Viral News Cutting False : मोहन भागवत ने धर्म में आस्था कम होने का नहीं दिया बयान
Mohan Bhagwat's statement viral news cutting false: मोहन भागवत ने धर्म में आस्था कम होने का नहीं दिया बयान हालांकि मैं तो पूरी तरह मुतमइन हूं कि मोहन भागवत ऐसी बात कभी नहीं कह सकते, इसके बावजूद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और उनके पदाधिकारियों के तमाम सोशल मीडिया लिंक को खंगाला गया, लेकिन कहीं भी इस आशय का बयान पढ़ने को नहीं मिला है। हम आपको बता रहे हैं इन दिनों सोशल मीडिया विशेष रूप से वाट्सएप पर फेक "अखबार में प्रकाशित दर्शाई गई एक न्यूज कटिंग" वायरल हो रहे बयान के बारे में। मजे की बात है कि जहां, कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ सजगता और सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है वहीं, दूसरी ओर इसको लेकर झूठी और भ्रामक सूचनाएं तेजी से फैलाई जा रही हैं। इसमें एेसे भोले-भाले सोशल मीडिया वाट्सएप उपयोगकर्ता कुछ साजिशकर्ताओं के हाथों की कठपुतली बन जाते हैं, जो झूठ और सच में फर्क ही नहीं कर पाते हैं। इसी का नतीजा है कि झूठी खबरें न केवल देखते ही देखते करोड़ों लोगों तक पहुंच जाती हैं, बल्कि तमाम लोगों द्वारा सच भी मान ली जाती हैं। इन दिनों वायरल हो रहे एक मैसेज में द...