UP: BSP & Congress : मायावती, श्रमिकों की दुर्दशा के लिए मान रही कांग्रेस को कसूरवार
- बहनजी की सियासत न जान पाए कोई
बसपा सुप्रीमो मायावती की सियासत भी अजीब है, जब पूरा देश श्रमिकों की दुर्दशा के लिए मोदी सरकार और यूपी में योगी सरकार को जिम्मेदार मान रहा है, तब बहनजी ने कांग्रेस को इसका जिम्मेदार बताना शुरू किया है। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया है कि आज पूरे देश में कोरोना लॉकडाउन के कारण जो करोड़ों प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा दिख रही है, उसके लिए असली कसूरवार कांग्रेस है। क्योंकि आजादी के बाद इनके लंबे शासनकाल के दौरान अगर रोजी-रोटी की सही व्यवस्था गांव और शहरों में ही की गई होती तो श्रमिकों को दूसरे राज्यों में क्यों पलायन करना पड़ता ?
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में कहा है कि
"आज पूरे देश में कोरोना लाॅकडाउन के कारण करोड़ों प्रवासी श्रमिकों की जो दुर्दशा दिख रही है उसकी असली कसूरवार कांग्रेस है, क्योंकि आजादी के बाद इनके लम्बे शासनकाल के दौरान अगर रोजी-रोटी की सही व्यवस्था गाँव/शहरों में की होती तो इन्हें दूसरे राज्यों में क्यों पलायन करना पड़ता? वैसे ही वर्तमान में कांग्रेसी नेता द्वारा लॉकडाउन में परेशानियों के शिकार कुछ श्रमिकों के दुःख-दर्द बांटने संबंधी जो वीडियो दिखाया जा रहा है वह हमदर्दी वाला कम और नाटक ज्यादा लगता है। कांग्रेस अगर यह बताती कि उसने उनसे मिलते समय कितने लोगों की वास्तविक मदद की है तो यह बेहतर होता। इसके साथ ही मायावती ने भाजपा को भी घेरे में लिया। उन्होंने लिखा कि भाजपा की केंद्र व राज्य कांग्रेस के पदचिन्हों पर ना चलकर घर वापसी कर रहे इन बेहाल मजदूरों के लिए उनके गांवों/शहरों में ही रोजी-रोटी की सही व्यवस्था करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की नीति पर काम करना चाहिए। साथ ही, बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकारें कांग्रेस के पदचिन्हों पर ना चलकर, इन बेहाल घर वापसी कर रहे मजदूरों को उनके गांवों/शहरों में ही रोजी-रोटी की सही व्यवस्था करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की नीति पर यदि अमल करती हैं तो फिर आगे ऐसी दुर्दशा इन्हें शायद कभी नहीं झेलनी पड़ेगी।"
Comments
Post a Comment