Ramesh Maurya Passed away : रमेश चंद्र मौर्य का निधन

दुखद सूचना : रमेश चंद्र मौर्य का निधन वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र मौर्य के बड़े भाई श्री रमेश चंद्र मौर्य (सेवानिवृत्त लेखाकार, शिक्षा विभाग) का रविवार की शाम मेरठ में निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट में किया गया। इस मौके पर परिजन और नजदीकी रिश्तेदार मौजूद रहे। श्री रमेश चंद्र मौर्य गत वर्ष ही सेवानिवृत्त हुए थे। उनके दो सुपुत्र अभिषेक और किरन मौर्य एवं एक सुपुत्री श्रीमती कुमद पंकज कुमार हैं। एक पौत्र, एक पौत्री और दो धेवतों के साथ उनका भरा पूरा परिवार है। सरधना (मेरठ) के मौर्य परिवार में स्व. श्रीमती फूलकौर एवं स्व. श्री अतरसिंह मौर्य के ज्येष्ठ पुत्र रमेश चंद्र मौर्य के तीन भाई राजेन्द्र मौर्य, अनिल मौर्य (वरिष्ठ सहायक, जिलाधिकारी,मेरठ) और बाबू नरेश मौर्य (व्यवसायी) तथा दो बहनें श्रीमती शारदा सिंह (गाजियाबाद) और श्रीमती बीना कश्यप (गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़) हैं।