Posts

Showing posts from August 27, 2019

Modi Meet to Senegal's President

Image
Senegal’s President, Mr. Macky Sal and India's Prime Minister Narendra Modi had a very good meeting. talked about various ways to diversify cooperation between nations. 

मां का आंचल

                            एक कवि की सुंदर रचना, आप भी सुनिए।

आगाज़ ए दोस्ती

Image
अ मेरिका में यदि डॉ औरंगजेब अहमद व उनके परिवार की मेहमाननवाजी से महरूम रह जाए तो इस यात्रा का मकसद ही नही रहता । औरंगजेब तथा उनकी पत्नी फ़िज़ा दोनों न केवल बेहतरीन कलाकार है वहीं इंसानियत की तमाम दौलत से लबरेज़ है । एक पाकिस्तानी मुस्लिम परिवार जो एक लंबे समय से यहाँ बसा है हमेशा पूरी दुनियां में अमन और हिंदुस्तान -पाकिस्तान में दोस्ती के बारे में फिक्रमन्द है । हमारे यहाँ पहुचने पर उन्होंने जिस तरह से हमारे घर पर आकर खैर मकदम किया वह मन मोहक था । इसके बाद डॉ साहब ईद से पहले एक रोज़ रोज़ा इफ्तारी के लिये तशरीफ़ फरमा हुए । उसके बाद ज्यादातर यह दम्पत्ति  अपने दोनों बच्चों के साथ सीएटल से बाहर रहे परन्तु उस दौरान भी उन्हें हमारी फिक्र रही । अब आये तो आज हमें अपने घर दावत पर बुलाया । मेज़बान फ़िज़ा ने जो खान पान की आइटम्स बनाई हुई थी उससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कितनी मेहनत व समय तैयारी  में लगाया है ।      डॉ अहमद ,आगाज़ ए दोस्ती को समर्पित है । हमारे चलने पर उन्होंने अपने द्वारा बनाई *ॐ* की कलाकृति भेंट की । मुझे लगा कि उन्होंने हमारे धर्म की वजह से ऐसी चीज भेंट की ।...