निर्मला देशपांडे की 90वीं जयंती मनाई
प्रसिद्ध गाँधीसेवक शांति सैनिक व पूर्व सांसद स्व. दीदी निर्मला देशपांडे जी की 90वीं जयंती के अवसर "गांधी ग्लोबल फैमिली, निर्मला देशपांडे संस्थान एवं आग़ाज़ ए दोस्ती" के संयुक्त तत्वावधान में स्व. दीदी की स्मृति में व्याख्यान तथा आग़ाज़ ए दोस्ती अवार्ड समारोह का आयोजन दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान में प्रसिद्ध गांधीवादी डॉ. एसएन सुब्बाराव भाई जी, केंद्रीय गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष रामचंद्र राही, गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री कुमार प्रशांत , साउथ एशिया फर्टेर्निटी के अध्यक्ष सत्यपाल ग्रोवर, इंडिया पाकिस्तान सोल्जर्स इनिसिएटिव फ़ॉर पीस के अग्रणी मेजर जनरल एमए नाइक, प्रसिद्ध चित्रकार हेना चक्रवर्ती, शांति कर्मी मेहजबीन बट्ट एवं गांधी ग्लोबल फैमिली, निर्मला देशपांडे संस्थान के महासचिव राम मोहन राय के संयुक्त अध्यक्षमण्डल ने किया । उद्घाटन संबोधन में भाई जी सुब्बाराव ने कहा कि स्व. निर्मला देशपांडे का बहुआयामी व्यक्तित्व था उन्होंने अपने विचारों एवं कार्यों से गांधी-विनोबा के जोड़ने के कार्यों को किया। वे अपने शत्रु से भी म...