Mukti Bhatnagar : मुक्ति भटनागर थी मुंबई में आतंकी हमले की चश्मदीद

मुक्ति थी मुंबई में आतंकी हमले की चश्मदीद मुंबई के होटल ताज में आतंकी हमले की गवाह डाॅ. मुक्ति भटनागर ने मीडिया से बयां की थी खौफनाक मंजर की कहानी। मुंबई में 26/11 में हुए ताज होटल पर आतंकी हमले का गवाह मेरठ भी रहा था। जिस समय ताज होटल पर हमला हुआ उस समय मेरठ की डाॅ. मुक्ति भटनागर अपनी 90 वर्षीय मां, यूके से आई अपनी बहनों और मुंबई की अपनी दोस्तों साथ डिनर पर गई थीं। आज इस दुनिया को छोड़ गईं हैं। डाॅ. मुक्ति ने तब मीडिया से आतंकी हमले के खौफनाक कहानी बयां की थी। उन्होंने बताया था कि जिस समय हमला हुआ उस समय हम लोगों का डिनर आ चुका था। डिनर हाल में सब लोग हंसी-मजाक और गप-शप कर रहे थे। अचानक धमाका हुआ और कान सुन्न हो गए। इसी दौरान गोलियां चलने की आवाजें आने लगी। हाल में मौजूद सभी लोग बाहर की ओर भागे, लेकिन मुख्य गेट के पास गोलियां की आवाज सुनकर सब दबे पांव वापस लौट आए और जिसको जहां जगह मिली अपनी जान बचाने के लिए छुप गया। डाॅ. मुक्ति भी अपनी मां, बहनों और सहेलियों के साथ किचन की तरफ भागी और वहां पर जाकर छिप गईं। इसी दौरान किचन की ओर आतंकी आए, लेकिन सब लोगों के छिपे होने के ...