Posts

Showing posts from July 30, 2019

पासवान से मिलीं सांसद परिनीत कौर

Image
12 जनपथ, नई दिल्ली पर सांसद श्रीमती परिनीत कौर जी, श्री संदोख सिंह चौधरी जी, श्री गुरजीत सिंह ओजला जी और डॉ. अमर सिंह जी ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात की और उनके छोटे भाई स्व. रामचंद्र पासवान के असामयिक निधन पर गहरा शोक जताया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

अमेरिका में गोलगप्पा 70 रुपये का

Image
अमेरिका में भारतीय मेला   रेडमण्ड, वाशिंगटन में एक भारतीय मेले में जाने का अवसर मिला । यह मेला अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीयों के विभीन्न संगठनों ने वैदिक कल्चर सेंटर व सिंगापुर एयरलाइन्स की मदद से लगाया हुआ था और मेला का नाम दिया था *आनंद मेला* । मुझे यहाँ आकर कतई भी यह अहसास नही हुआ कि हम विदेश में है । हजारों भारत वंशी अपनी इलाकाई अथवा धार्मिक विभिन्नता को नजरंदाज करके  इसमे शिरकत कर रहे थे  । मेला में वह सब कुछ था जो मेरे शहर  पानीपत के देवीमन्दिर के मेले में होता है । हर तरह के सामान ,कपड़ो , खिलोने की छोटी -२ दुकानें , चाट ,पकोड़ी ,गोलगप्पे , डोसा ,इडली व बड़े के स्टाल ,जहाँ पर खरीदने व खाने वालों की लंबी -२ लाइन लगी थी । बस एक अंतर रहा कि यहां हमारी तरह धक्का मुक्की नही थी । क्या ये सब कुछ अलग तरह के हिंदुस्तानी थे, जी बिल्कुल भी नही ,ये वे ही थे जो भारत में  किसी अनुशासन में नही होते । जहां खाया वहीं फेंका और आगे चलते बने पर यहां वे ऐसा नही करते । छोटा सा कागज का टुकड़ा भी वे कहीं भी इधर उधर न फेंक कर डस्ट बिन में ही डालते है । हर जगह तीन तरह के डिब्बे...

उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय की गुहार

Image
उन्नाव रेप पीड़िता मौत से संघर्ष कर रही है। न्याय की गुहार लगा रही लड़की से इस सिस्टम ने सब कुछ छीनकर मौत की कगार पर खड़ा कर डाला। आज इंडिया गेट पर लोगों ने उन्नाव की बहादुर लड़की को संदेश दिया कि वो अकेली नहीं है, पूरा देश इस वक़्त उसके साथ खड़ा है।

मोदी दिखेंगे डिस्‍कवरी चैनल पर

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्‍कवरी चैनल के लोकप्रिय कार्यक्रम में नज़र आएंगे। इसका प्रसारण अगले महीने 12 अगस्त को किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के बारे में 45 सैकिंड की एक क्लिप साझा करते हुए कहा है कि यह पर्यावरण संरक्षण में सहायक सिद्ध होगा।

पासवान से मिले सहाराश्री सुब्रत राय

Image
सहाराश्री सुब्रत राय ने जताया शोक     सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख श्री सुब्रत रॉय जी ने आज 12 जनपथ, नई दिल्ली  में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात की और उनके छोटे भाई सांसद स्व. रामचंद्र पासवान के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया।