Posts

Showing posts from September 17, 2011
सोमनाथ में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करता हूं। मैं इस कार्यक्रम में पहुंचना चाहता था, लेकिन पैर में चोट के कारण चिकित्सकों की राय पर नहीं पहुंच पाया। मैं शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं। -राजेन्द्र मौर्य 
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का उपवास राजनीतिक तमाशा नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी उपवास के जरिए वह खुद को धर्मनिरपेक्ष नेता के तौर पर पेश करने का प्रयास कर रहे हैं और प्रधानमंत्री के पद को ध्यान में रखकर अपनी छवि में सुधार करना चाह रहे हैं। पासवान का कहना है कि प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी को चमकाने के लिए मोदी का यह सब राजनीतिक ड्रामा है। उच्चतम न्यायालय ने जहां उनके मामले को राज्य में निचली अदालत को स्थानांतरित कर दिया है वहीं मोदी इन राजनीतिक तमाशों के जरिए अपनी कथित धर्मनिरपेक्ष छवि को पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘इस देश में प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी व्यक्ति में धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की दो महत्वपूर्ण पहचान होनी चाहिए,. लेकिन इन उपवासों से राष्ट्रीय और धर्मनिरपेक्ष दर्जा हासिल करने में उन्हें कभी मदद नहीं मिलेगी। पासवान ने कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला को भी निशाने पर लिया. वह मोदी के उपवास की प्रतिक्रिया में इसी तरह का उपवास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘पार्टी में सांप्रदायिक...