Posts

Showing posts from March 1, 2020

दिल्ली : शामली के राकेश सैनी और कैराना मौ. यामीन का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

Image
श्री अरविंदो सोसाइटी द्वारा पूरे देश से विशिष्ट प्रतिभा-संपन्न अध्यापकों की खोज और उनके द्वारा किए गए स्कूल में अभिनव प्रयोग को राष्ट्रीय स्तर पर अन्य स्कूलों में साझा करने के लिए सभी 29 प्रदेशों और सात केंद्र शासित प्रदेशों के जनपदों में "शून्य निवेश नवाचार" (ZIIEI) ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया था। श्री अरविन्दो सोसायटी ने 26 नवम्बर 2019 को इसके लिए जनपद शामली में एक बड़ी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था। इसमें जनपद के बहुत से अध्यापक, अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया था। जिनमें से जनपद शामली से राज्य पुरस्कार से अलंकृत मौ. यामीन सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय मामौर विकास क्षेत्र कैराना व *राष्ट्रपति* पुरस्कार से अलंकृत राकेश सैनी प्रधानाध्यापक प्रा० वि० बदलूगढ़ विकास क्षेत्र कैराना का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया। राष्ट्रीय स्तर की चयन समिति ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए पूरे उत्तर प्रदेश से मात्र 37 अध्यापकों  का चयन किया गया है, जिनमें जनपद शामली से दो अध्यापकों का चयन होना जनपद, बेसिक शिक्षा विभाग और हम सभी के लिए बडे़ गौरव की बात है। दोनों अध...