Posts

Showing posts from May 11, 2020

Five lakh help to Journalist : पत्रकार को मौत या विकलांगता पर केंद्र सरकार देगी पांच लाख की मदद

Image
पत्रकारों के लिए केंद्र सरकार का तोहफा मो दी सरकार ने ‘पत्रकार वेलफेयर स्कीम‘ में संशोधन कर इसे देशभर के सभी पत्रकारों के लिए लागू कर दिया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने पत्रकारों के कल्याण के लिए इस स्कीम को फरवरी 2013 में लागू किया था। अब इसमें संशोधन किया गया है, जिसका फायदा देश के सभी जर्नलिस्ट्स ले सकेंगे। यदि किसी जर्नलिस्ट का निधन होता है या फिर वह विकलांग हो जाता है, तो इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार उसके आश्रितों को पांच लाख रुपए की सहायता देगी। वहीं, इलाज के लिए भी पत्रकार को सरकार की ओर से पांच लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इस योजना की पात्रता के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है, जिसके संरक्षक केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री होंगे। विभागीय सचिव अध्यक्ष, प्रधान महानिदेशक, एएस एंड एएफ, संयुक्त सचिव समिति के सदस्य बनाए गए हैं। समिति पीड़ित पत्रकार या फिर उनके परिजनों के आवेदन पर आर्थिक सहायता देने का फैसला लेगी। इस योजना में केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्रापत् होने का कोई बंधन नहीं है। यह योजना पत्रकारों से संबंधित 1955 के एक अधिनियम “Working Journali