Posts

Showing posts from August 31, 2020

Rahul & yogi : राहुल के और योगी के बहनोई

Image
 राहुल के और योगी के बहनोई ! के. विक्रम राव यह गाथा है दो जीजाओं की| एक सम्पन्न, समर्थ, पर बैठा-ठाला| दूसरा है विपन्न, मेहनतकश, धरती पर टिका, मगर औसत| इन दोनों व्यक्तियों की निजी मर्यादा पर ही आधारित है उनके पारिवारिक व्यवहार की शुचिता| यही अब मुद्दा भी है| उसके सन्दर्भ में उपजता है गत सप्ताह के कांग्रेसी विद्रोह का जिक्र जो अब चर्चा का विषय है| उसी पर गौर कर लें| राजनैतिक बवंडर न उठता अगर जनाब नबी भाई, जो गुलाम हैं, साथ में आजाद भी हैं, कोई बयानबाजी न करते, सोनिया को धमकाते नहीं| उन्होंने ऐसा किया, क्योंकि कारूं के खजाने की कुंजी जो गुम हो रही थी| उनके बाईसों बांकों की टीस उठी, पीड़ा हुई| मगर विलम्ब हो चुका था| दशकों से जी हुजूरी की लत जो पड़ गयी थी|  इस बार सबला की तगड़ी लताड़ न पड़ती तो यह टेव व्यसन बन चुकी होती| ये सोनिया-कांग्रेसीजन शायद भूल गए जब भारत का (14-15 अगस्त मध्यरात्रि, 1947) “नियति से सामना” हुआ था| किन्तु वे अनभिज्ञ रहे तब सड़कों पर दीवाने जनसूत्र गुंजा रहे थे “नया जमाना आयेगा, कमानेवाला खायेगा|” आधुनिक त्रासदी है कि अब यह नारा पुराना पड़ गया, इसके मायने भी जंग खा गए| उसका सू