सर्वोदय नेता महावीर त्यागी बीमार

सर्वोदय जगत के अग्रणी कार्यकर्ता , हरिजन सेवक संघ के पूर्व सचिव व अखिल भारतीय नशाबन्दी परिषद के पूर्व महासचिव श्री महावीर भाई त्यागी आजकल वृद्ध जन्य बीमारियों के कारण आश्रम पट्टीकल्याणा ,समालखा (पानीपत) में अपने घर पर विश्राम अवस्था मे है । रोगग्रस्त 88 वर्ष की आयु में भी वे मानसिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ है व हर आगन्तुक को पहचान कर उसे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं । निश्चित रूप से उनसे मिलने वाले या तो उनके रिश्तेदार है अथवा पारिवारिक मित्र या उनके सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग ही है । बेशक पारिवारिक सदस्यों को लगता है कि उनके प्रियजनों को मिलने के लिये जल्दी आना चाहिए था परन्तु इस मामले में वे बिल्कुल निर्लेप है तथा सभी को अपना स्नेह यथापूर्व दे रहे है । महावीर भाई का सार्वजनिक जीवन 65 वर्षो से भी ज्यादा है । महात्मा गांधी के जीवन ,दर्शन व सिद्धान्तों से प्रेरित हो कर वे संत विनोबा के भूदान आंदोलन में एक पुरवक्ती कार्यकर्ता के रूप में दीक्षित हुए और फिर प0 ओमप्रकाश त्रिखा ,डॉ भीम सेन सच्चर ,बीबी अंतुलसलाम , दादा गणेशी लाल के साथ मिल कर सर्...