Posts

Showing posts from March 27, 2020

भारतः ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी का निधन

Image
दादी जानकी स्वच्छता के संदर्भ में हमेशा से एक्टिव रहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छता मिशन का ब्रांड एंबेसडर बनाया था दादी जानकी महज 21 वर्ष की उम्र में संस्थान के संपर्क में आईं, 140 देशों में फैले अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्थान की संचालक थीं ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी का 27 मार्च बृहस्पतिवार की रात 2 बजे निधन हो गया। वे 104 साल की थीं। उन्होंने माउंट आबू के ग्लोबल हाॅस्पिटल में अंतिम सांस लीं। वे 140 देशों में फैले अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्थान का संचालन कर रही थीं। संस्थान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इस संस्थान से लाखों लोग जुड़े हुए हैं और संस्थान की 46 हजार बहनों की वे अभिभावक थीं। दुनियाभर में फैले 8 हजार सेवा केंद्रों की वे मुख्य संचालिका थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- ‘‘जानकी दादी ने लगन से समाज के लिए काम किया। उनके प्रयासों से कई लोगों की जिंदगी में सकारात्मक अंतर आया।’’ 1916 में जन्मी दादी जानकी रोज सुबह 4 बजे उठकर ज्ञान, ध्यान, राजयोग और लोगों से मिलना जुलना शुरू करती थीं। वे

कोरोना: प्रिंस चार्ल्स के बाद अब ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना से संक्रमित

Image
ब्रि टेन में प्रिंस चार्ल्स के बाद अब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मैट हैनकॉक भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने यह जानकारी दी है। जानसन ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हल्के लक्षणों के बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट पाजिटिव आया है और अब उन्होंने डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक मैंने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में खुद को आइसोलेट कर लिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ सरकार की लड़ाई में वह वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए ब्रिटिश सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे। मालूम हो कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 578 लोगों की मौत हो चुकी है। -------------------------------------------- जॉनसन ने खुद को किया आइसोलेट -------------------------------------------- बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर कहा, ‘पिछले 24 घंटे में मुझे हल्के लक्षण उभरे और टेस्ट पॉजिटिव आया है। अब मैं खुद को आइसोलेट कर रहा हूं। लेकिन ऐसे वक्‍त में जब हम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं मैं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सरकार का ने

COMEDY : HARYANA'S HUSBAND and wife (VIDEO)

अमेरिका : कोरोना वायरस ने बढ़ाई बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था संकट में

Image
को रोना वायरस संकट के कारण अमेरिका में बेरोज़गारी में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है। अमेरिका में पिछले हफ़्ते तीस लाख से अधिक लोगों ने खुद को बेरोज़गार के तौर पर पंजीकृत करवाया है। अमेरिका के श्रम विभाग के आंकड़े चौंकाने वाले इसलिए हैं क्योंकि पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने ख़ुद को बेरोज़गारी भत्तों और अन्य लाभों के लिए पंजीकृत नहीं करवाया था। इससे पहले 1982 में बड़ी संख्या में बेरोज़गारों की संख्या बढ़ी थी. मगर उस दौरान 6 लाख 95 हज़ार लोगों ने ही बेरोज़गार के तौर पर अपना पंजीकरण करवाया था। हालांकि दो ट्रिलियन के आर्थिक सहायता पैकेज पर अमरीकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने मुहर लगा दी है। यह अमरीकी इतिहास का सबसे बड़ा राहत पैकेज है। अमेरिका में कोरोना संकट के कारण रेस्तरां, बार, सिनेमा, होटल और जिम वगैरह बंद कर दिए गए हैं। कार कंपनियों ने उत्पादन रोक दिया है और हवाई सेवा को सीमित कर दिया गया है। --------------- --- हालात खराब ------------------ इस साल चार फ़रवरी को अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा था, "नौकरियों में इज़ाफ़ा हो रहा है,