DANISH SIDDHIQi : तस्वीरों में सच का जादूगर दानिश हमेशा आएगा याद
तस्वीरों में सच का जादूगर दानिश हमेशा आएगा याद भा रतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी अपने जीवन की अंतिम सांस तक तस्वीरों के जरिए दुनिया को अफगानिस्तान के हालातों से रूबरू कराते रहा। अब दानिश जब हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनके काम हमारे बीच हमेशा जिंदा रहेंगे। सच बोलतीं खींची गई उनकी तस्वीरें हमेशा उनको फोटोग्राफी के जादूगर के रूप में याद रखेंगी। शायद उनकी फोटोग्राफी के जादू का ही कमाल रहा कि दानिश सिद्दीकी को उनके बेहतरीन काम के लिए पत्रकारिता का प्रतिष्ठित पुलित्जर अवॉर्ड भी मिला। दानिश सिद्दीकी ने रोहिंग्या शरणार्थियों की समस्या को अपनी तस्वीरों से दिखाया था और ये तस्वीर उन तस्वीरों में शामिल है, जिसकी वजह से उन्हें 2018 में पुलित्जर अवॉर्ड मिला था। आम जनमानस की भावना को तस्वीरों से दिखाते थे फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी अपनी तस्वीरों के जरिए आम आदमी की भावनाओं को सामने लाते थे। दिल्ली दंगा हो या कोरोना से हाहाकार, रोहिंग्या शरणार्थियों की बात हो या फिर अफगानिस्तान में जंग के हालात, हर जगह के हालात तो दानिश ने अपनी तस्वीरों के सामने देश और दुनिया को दिख...