Posts

Showing posts from February 6, 2012
  अब ओमपुरी की नजर में अन्ना भी अनपढ़ गंवार दिल्ली में अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान पूरी संसद को अनपढ़ गंवार बताकर फंसे फिल्म अभिनेता ओमपुरी ने अन्ना हजारे को भी अनपढ़ गंवार बताते हुए चार-छह लोगों के हाथों की कठपुतली बताया है। पंजाब में एक  निजी कार्यक्रम में उन्होंने यह बयान देकर नया बखेड़ा खड़ा किया है।  ओमपुरी के अनुसार अन्ना की अपनी कोई समझ नहीं है। वह तो वही करते हैं जो अरविंद केजरीवाल सरीखे लोग उनसे करवाते हैं। देर से ही सही अन्ना की आरती उतारने वाले लोगों को भी अब असलियत समझ में आने लगी है। वे जानने लगे हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की आड़ में टीम अन्ना का असल खेल कुछ और ही चल रहा है।   
साबित हुई अन्ना हजारे की आएएसएस से साठगांठ  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने पटना में अन्ना हजारे की चुप्पी पर हैरानी जताते हुए कहा कि न जाने क्यों अन्ना हजारे इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि उनके द्वारा पिछले साल चलाए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में संघ कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था। संघ प्रमुख ने दावा किया कि अन्ना हजारे द्वारा चलाए गए आंदोलन में संघ कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। भागवत ने यह भी कहा कि जब अन्ना हजारे को यह पता है कि आंदोलन के दौरान संघ के कार्यकर्ताओं ने भी उनकी आवाज में आवाज मिलाई थी, तो उन्हें इस बात को सबके सामने कुबूल करने में क्या गुरेज है? भागवत ने जिस तरह दावा किया है कि अन्ना हजारे आरएसएस के कार्यकर्ताओं के आंदोलन में शामिल होने की बात को जानते हैं, इससे स्पष्ट हो गया है कि आरएसएस से इस तथाकथित गांधीवादी नेता अन्ना की साठगांठ है। अब वह यह दिखावा नहीं कर सकते हैं कि उनका या उनके आंदोलन का आरएसएस से कोई संबंध नहीं है।