राज्यसभा : सुरेन्द्र नागर ने आनलाइन ठगी का मुद्दा उठाया (वीडियो)
भाजपा सांसद सुरेन्द्र नागर राज्यसभा के शीत सत्र में किसानों और आम लोगों से जुड़े मुद्दों को उठा रहे हैं। किसानों पर पराली को लेकर मुकदमों, कृषि उत्पादों के मूल्य के मुद्दों के बाद उन्होंने आनलाइन ठगी का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से मांग की, कि आनलाइन ठगी में कॉल सेंटर को डाटा उपलब्ध कराने वाली बड़ी बीमा आदि कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। नागर ने पिछले दिनों नोएडा में पकड़े गए ठगों का मामला बताते हुए सरकार का यह कहते हुए ध्यान आकर्षित किया कि पुलिस के पास डाटा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों के खिलाफ सीधी कड़ी कार्रवाई करने के लिए वर्तमान में कानूनी प्रावधान नहीं है।
Comments
Post a Comment