A GREAT STORY OF FLEMING & CHURCHIL : अच्छाई लौटकर आती है
ब्रिटेन के स्कॉटलैंड में फ्लेमिंग नाम का एक गरीब किसान था! एक दिन वह
अपने खेत पर काम कर रहा था। अचानक पास में से किसी के चीखने की आवाज सुनाई
पड़ी ! किसान ने अपना साजो सामान व औजार फेंका और तेजी से आवाज की तरफ
लपका ! आवाज की दिशा में जाने पर उसने देखा कि एक बच्चा दलदल में डूब
रहा था ! वह बालक कमर तक कीचड़ में फंसा हुआ बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर
रहा था! वह डर के मारे बुरी तरह कांप पर रहा था और चिल्ला रहा था!
किसान ने सोचा मैं तो उच्च शिक्षा नहीं दिला पाऊंगा और ना ही सारी सुविधाएं जुटा पाऊंगा, जिससे कि यह बड़ा आदमी बन सके ।
बच्चे के भविष्य की खातिर फ्लेमिंग तैयार हो गया ! अब फ्लेमिंग के बेटे को सर्वश्रेष्ठ स्कूल में पढ़ने का मौका मिला।
आगे बढ़ते हुए उसने लंदन के प्रतिष्ठित सेंट मेरीज मेडिकल स्कूल से स्नातक डिग्री हासिल की! आगे चलकर किसान का यही बेटा पूरी दुनिया में पेनिसिलिन का आविष्कारक महान वैज्ञानिक सर अलेक्जेंडर फ्लेमिंग के नाम से विख्यात हुआ।
- किसान ने आनन-फानन में लंबी टहनी ढूंढी!
- लॉर्ड चर्चिल ने पूछा - क्या यह आपका बेटा है !
किसान ने सोचा मैं तो उच्च शिक्षा नहीं दिला पाऊंगा और ना ही सारी सुविधाएं जुटा पाऊंगा, जिससे कि यह बड़ा आदमी बन सके ।
बच्चे के भविष्य की खातिर फ्लेमिंग तैयार हो गया ! अब फ्लेमिंग के बेटे को सर्वश्रेष्ठ स्कूल में पढ़ने का मौका मिला।
आगे बढ़ते हुए उसने लंदन के प्रतिष्ठित सेंट मेरीज मेडिकल स्कूल से स्नातक डिग्री हासिल की! आगे चलकर किसान का यही बेटा पूरी दुनिया में पेनिसिलिन का आविष्कारक महान वैज्ञानिक सर अलेक्जेंडर फ्लेमिंग के नाम से विख्यात हुआ।
- यह कहानी यहीं खत्म नहीं होती!
- यानी अच्छाई पलट - पलट कर आती रहती है!
- साभार : हेमंत लवानिया वरिष्ठ पत्रकार, नई दिल्ली।
Comments
Post a Comment