IRFAN KHAN'S COTTAGE : इरफान खान के लंबे इंतजार में नूर खोया, निधन पर रो रही उनकी कॉटेज

   
कैंसर से पीड़ित फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन के बाद उनका नैनीताल जनपद के रामगढ़ के हिमालयन हाइट स्थित  कॉटेज भी चर्चा में आ गया है। एक जानकारी के मुताबिक इरफान खान 2010 में पहली बार रामगढ़ में घूमने गए थे। उनको यह जगह इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने एक कॉटेज खरीदने का मन बनाया। 2011 में वे  दूसरी बार वहां पहुंचे और  2012 में उन्होंने एक कॉटेज खरीदा था। इस कॉटेज में वह दो-तीन बार ही ठहरे थे। बताया जाता है कि 2014 में उनकी यात्रा के दौरान कॉटेज में उनका अंतिम ठहराव हुआ। उसके बाद वह बीमारी की गिरफ्त में ऐसे फंसते गए कि उनका जीवन चिकित्सकों और चिकित्सालयों के टाइम टेबल के अधीन होकर रह गया। रामगढ़ की कॉटेज देखकर  लगता है, जैसे कॉटेज भी अपने मालिक के इंतजार में अपना नूर खो चुकी है और अब  उनके निधन पर जैसे रो रही है। वहां के लोगों के मुताबिक फोटोग्राफी के शौकीन फिल्म अभिनेता इरफान खान को रामगढ़ की वादियों से बेहद लगाव था वह हिमालय की फोटोग्राफी करते थे और लोगों के साथ मिलकर यादगार फोटोग्राफी करते थे।

Comments

Popular posts from this blog

mirror of society : समाज का आईना है "फीका लड्डू"