Bihar Motihari eastern Champarn News

  • स्वतंत्रता सेनानी बत्तख मियां की 64 वरसी पर जन कन्वेंशन




मोतिहारी,पू.चम्पारण (बिहार): आज गाँधी जी के जीवन रक्षक महान स्वतंत्रता सेनानी बत्तख मियां की 64 वी वरसी पर मोतिहारी गाँधी संग्रहालय में जन कन्वेंशन का आयोजन किया गया।

  • आजादी के 75 साल: सपने और चुनौतिया

साथ ही आज की जन कन्वेंशन चम्पारण सत्याग्रह के क्रम में 1917 में बत्तख मियां द्वारा गाँधी जी के प्राण को बचाने के लिए किए गए साहस और कुर्बानी को याद करते हुए बार बार नमन किया गया।

वही जन कन्वेंशन में मुख्य वक्ता भाकपा माले के महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य,सिकटा विधायक कॉमरेड बिरेन्द्र गुप्ता,भाकपा माले राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल ने एक स्वर में कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार स्वतंत्रता चम्पारण से बत्तख मियां का नाम व पहचान मिटाना चाहती हैं जो चम्पारण का दुर्भाग्य है।बत्तख मियां चम्पारण के महान स्वतंत्रता सेनानी थे।जन कन्वेंशन के माध्यम से वर्तमान सरकार व अधिकारियो से मुख्य मांग भी किया गया जिसमें मोतिहारी छतौनी स्थित बत्तख मियां अंसारी संग्रहालय को सरकारी कब्जे से मुक्त कर साझी विरासत पुस्तकालय संस्थान के रूप में विकसित करें, चैलाह कोठी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर पर्यटक स्थल के रूप में गाँधी सर्किट से जोड़ा जाए,बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार को पुनः बत्तख मियां अंसारी द्वार और चैलाह हाल्ट का नाम बत्तख मियां अंसारी हाल्ट करने आदि कई मांगे किया गया।वही कन्वेंशन में भाकपा माले के जिला सचिव प्रभदेव यादव,विष्णुदेव यादव,दिनेश कुशवाहा, भाग्यनारायन चौधरी, मो.सैदुलाह अंसारी आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हनुमानजी की जाति ?

दिल्ली : 1857 की क्रांति के नायकों के वारिसों का सम्मेलन