जलियांवाला बाग हत्याकांड: शहीदों को नमन

जालियावाला बाग़ हत्याकांड को 100 वर्ष हो गए हैं।शहीद हुए वीर स्वतन्त्रता सैनानियों की स्मृति में लॉकडाउन के चलते सांय: 5 बजे घरों के अंदर रहकर एक मोमबत्ती अथवा दीपक जलाकर देशवासियों ने उन्हें अपनी मौन श्रद्धाजंलि अर्पित की। अमृतसर में इस दिन जलियांवाला बाग़ में जाकर शहीदों को अपना नमन- वंदन करते थे, परन्तु आज लॉकडाउन की वजह से नहीं जा पाए। 

Comments

Popular posts from this blog

Bihar Motihari eastern Champarn News

चुनावी बिसात पर मोदी सरकार से मात खा गया विपक्ष