भारत में 14 अप्रैल को मनेगी दिवाली
भारत में लॉकडाउन के दौरान "डॉ.अंबेडकर जयंती " पर इस बार सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। इस हर ओर से जिस तरह सोशल मीडिया के जरिए अभियान चलाकर लोग अपील कर रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि इस बार 14 अप्रैल को भारत में करोड़ों अंबेडकर अनुयायी अपने घरों में दिवाली मनाएंगे। घरों में रोशनी करेंगे। दीए जलाएंगे और आतिशबाजी करेंगे। "सोशल मीडिया पर जारी अभियान के संदेश में कहा जा रहा है कि अवसर पर आओ हम सब मिलकर आकाश को जगमग कर दें 'जय भीम नमो बुद्धाय'
14 अप्रैल को शाम 7.30 बजे :अपने-अपने घरों के बाहर या जहाँ कहीं भी हो वहाँ 20 दीपक जलाएं। शाम में संजोकर अगर पुरे भारत की रात को दिन में बदलकर एक नयी मिशाल दे सकते है। जिससे पुरे विश्व में लोगों को पता चलेगा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को मानने वाले लोग रात को भी दिन में बदल सकते हैं।
Comments
Post a Comment