बिल गेट्स : भारत में कम होगी गरीबी


दुनिया के जाने माने धनी व्यक्ति और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कहा कि भारत में अगले दशक में बहुत तेजी से आर्थिक विकास करने की क्षमता है। इससे लोगों की गरीबी दूर हो सकेगी और सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा में अधिक निवेश कर सकेगी। एक न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में गेट्स ने भारत की आधार पहचान प्रणाली, वित्तीय सेवाओं और फार्मा सेक्टर की तारीफ की। गेट्स की प्रतिक्रिया इस समय काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, चूंंकि भारत वर्तमान में मंदी के दौर से गुजर रहा है। और लगभग सभी सेक्टरों में गिरावट देखी जा रही है। बिल गेट्स ने कहा है कि  "मुझे हालिया समय की ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन मैं कहना चाहूंगा अगला दशक भारत का होगा और इस दौरान इसकी अर्थव्यवस्था तेजी से विकास करेगी। हर किसी को उम्मीद है कि वास्तव में भारत में उच्च विकास करने की प्रबल संभावना है।" उन्होंने आधार पहचान प्रणाली की सराहना करते हुए कहा, "भारत एक महत्वपूर्ण स्थान है, जहां पर कई बेहतरीन इनोवेटर्स पाए जाते हैं। देश में आधार और यूपीआई के माध्यम से सेवाएं प्रदान की जा रही हैं और इसे व्यापक तौर पर स्वीकार किया गया है। इसके कई आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिले हैं।"
मानवीय स्थिति में सुधार कम दिखा : बिल गेट्स
गेट्स ने कहा, "हम लोग नंदन निलेकणी जैसे व्यक्तियों के साथ मिलकर काम करते हैं। उन्होंने भारत में डिजिटल पहचान के माध्यम से वित्तीय सेवाएं प्रदान करने में प्रमुख भूमिका निभाई है। मैं सीखना चाहता हूं ताकि इसे अन्य देशों में लागू किया जा सके। जब लोग भारत के बारे में सोचते हैं, तो वे आईटी सेवाओं और वहां किए गए उल्लेखनीय कार्यों के बारे में सोचते हैं। मानवीय स्थिति में सुधार कम दिखाई देता है, लेकिन उनके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय जरूर है।"


Comments

Popular posts from this blog

हिंदुओं का गुरु-मुसलमानों का पीर...Guru of Hindus, Pir of Muslims

हनुमानजी की जाति ?

Mediapersons oppose Modi Govt’s. labour law