Bihar Motihari News

  • पथ संचलन की रूपरेखा तैयार की 


मोतिहारी (बिहार) : विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल की संयुक्त बैठक अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता क्षेत्र संपर्क प्रमुख के निवास स्थान मठिया जिरात मोतिहारी मे बैठक सुबोध कुमार अधिवकता की अधयक्षता मे संपन्न हुई। 

          बैठक मे 19 दिसम्बर को मोतिहारी हनुमान गढी हनुमान मंदिर से बजरंगदल के विराट शौर्य पथ संचलन निकालने के कार्य क्रम के रूप रेखा तय किया गया। इस अवसर पर पुरे शहर को भगवा ध्वज से सजाने का निर्णय लिया गया साथ पुरे शहर मे त्रिशूल मार्च होगा एक हजार बजरंगदल के कार्यकर्ता त्रिशूल मार्च करेगे तथा विशाल धर्म सभा हनुमान गढी हनुमान मंदिर मे मे होगा। 

        मौके पर विहिप के बिहार झारखंड के क्षेत्र समपर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवकता ने बताया कि यह कार्यक्रम अयोध्या विवादित ढांचा गिरने के उपलक्ष्य मे पुरे देश में गीता जयन्ती के अवसर पर मनाया जा रहा है पहले यह कार्यक्रम 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस के रूप मे मनाया जाता था लेकिन समाज तोडने वाले भीम आर्मी और कम्यूनिस्ट तथा देश विरोध मे काम करने वाले संगठन इस उत्सव को बाबा साहब के पुण्य तिथि से जोड़ कर देखते थे और कहते थे बजरंगदल बाबा साहब के पुण्य तिथि को शौर्य दिवस के रूप मे मनाता है इसलिए बजरंगदल समाज गुमराह नही हो समाज टुटे नही इसलिए 6 दिसम्बर 1992 को ढांचा गिरा वह दिन गीता जयन्ती था इसलिए बजरंगदल इस दिवस को गीता जयन्ती सप्ताह के तहत मनाना शुरू किया इसी उपलक्ष्य मे मोतिहारी मे 19 दिसम्बर को शौर्य पथ संचलन त्रिशूल मार्च निकालकर धर्म सभा करेगा यह मार्च पुरे मोतिहारी शहर मे भ्रमण करेगा। 

         मौके पर बजरंगदल के जिला संयोजक हेमन्त कुमार जिला मंत्री मनीष कुमार अधिवकता जिला सह मंत्री राजन तिवारी अधिवकता ॠषभ रंजन सुरक्षा प्रमुख मनोज शुक्ला  नगर अधयक्ष डा दिलीप सिंह नगर मंत्री अमित सहनी  नगर उपाधयक्ष मनीष मिश्रा यूवा मोर्चा उपाधयक्ष उददेश्य गुप्ता मधुरेनदर सिंह कुनदन सिंह  मिडिया प्रभारी आनन्द प्रकाश  ढाका बजरंगदल संयोजक सतेनदर सिंह  रवि अग्रहरि   संजीव गुप्ता  इत्यादि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। (अजीत कुमार सिंह)

Comments

Popular posts from this blog

PAGDANDI KA GANDHI