Bihar Motihari News

  •  28 को पताही में हिंदू नवजागरण मंच मंगल मिलन समारोह होगा


मोतिहारी (बिहार): रविवार को हिंदू नवजागरण मंच के जिला कार्यकारी मंडल की बैठक जिला प्रधान रमाकांत शर्मा शास्त्री की अध्यक्षता में सराठा स्थित उनके आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में 28 दिसम्बर को पताही में होने वाले जिला मंगल मिलन समारोह की तैयारी हेतु चर्चा की गई। कार्यक्रम की सफलता हेतु कार्यकर्ताओं को अनुमंडल सह प्रभार दिये गये। इस क्रम में संजय कुमार तिवारी को रक्सौल, राममनोहर जी को मोतिहारी, शशिभूषण शर्मा को पकड़ीदयाल, राजेश्वर सिंह को ढ़ाका, कुंदन कुमार को चकिया तथा आंनद मिश्र को अरेराज अनुमंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यकार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि जिला मंगल मिलन मंच का वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें संगठनात्मक प्रतिवेदन, परिचर्चा तथा जिला में मंगल मिलन केंद्रों के विस्तार पर चर्चा होती है। आयोजन समिति के संयोजक एवं पताही प्रखंड प्रधान नवल किशोर सिंह ने कहा कि हिंदू नवजागरण मंच का काम पताही प्रखंड से हीं शुरू हुआ था जो आज जिला के सभी प्रखंडों में स्थापित हो चुका है, पताही के कार्यकता कार्यक्रम की सफलता के लिए गर्व पुर्वक तन मन धन से लगे है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रमाकांत शर्मा शास्त्री ने कहा कि समाज को संगठित एवं संस्कारित करने हेतु मंच प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक मंगल मिलन का अभिनव प्रयोग किया है।आज जिला के एक सौ गांवों से अधिक में मंगल मिलन केंद्रों पर मंगल मिलन होता है। बैठक में मुरारी शरण पांडे, शशिभूषण शर्मा,मदन शर्मा शास्त्री, नरेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार गुप्ता, रामविनय चौधुर,अनीस कुमार, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, कन्हैया प्रसाद, रविरंजन सिंह, संतोष कुमार, जयप्रकाश सिंह, बैधनाथ ठाकुर, त्रिलोकी नाथ चौधरी, जितेन्द्र झा, सुरेन्द्र शर्मा,ई किशोर कुमार, उमाकांत तिवारी, बृजकिशोर सिंह, सच्चिदानन्द चौबे, रघुनाथ सिंह, विजय उपाध्याय, आंनद केशरी, सुबोध कुमार, मुकुल कुमार मेहता, संजय कुमार तिवारी, कुंदन कुमार, राममनोहर, धीरेन्द्र शर्मा, अभिराम सिंह,रुपनारायण दास, त्रिभुवन नाथ सिंह, बिरेंद्र साह आदि उपस्थित थे। (अजीत कुमार सिंह)

Comments

Popular posts from this blog

RahulGandhi spoke to PM Modi

नई दिल्ली : पासवान ने जुटाए एससी-एसटी के 50 सांसद

Chirag Vs Paras : पासवान के चहेते अब पारस के खेमे में, चिराग मिले स्पीकर से