Journalist: शहीद सिपाहियों के परिजन सम्मानित

 




  • यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने संभल में शहीद हुए सिपाहियों के परिजनो को किया सम्मानित, परेशानी में मदद का दिया भरोसा 


मुरादाबाद । 17 जुलाई 2019 की वह तारीख शायद ही किसी ने भूली होगी जहां अपनी ड्यूटी और कर्तव्य का पालन करते हुए जिले के दो जाबांज़ सिपाही  कैदियों की गोली का शिकार हुए और शहीद हो गए थे । उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन शहीद हुए सिपाहियों  के  परिवार के साथ सदैव खड़ा है । गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूनियन के सभी सदस्य संभल जनपद में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के मुरादाबाद में रह रहे परिवारजनों से मिले और उन्हें सम्मानित किया है । इस दौरान यूनियन ने परिजनों से मुलाकत करते हुए उनकी हर परेशानी में हर सम्भव मदद करने का भरोसा भी दिलाया है । वहीं यूनियन द्वारा सम्मानित किए जाने और हर संभव मदद का आश्वासन मिलने पर शहीद हुए सिपाहियों के परिवार ने कहा कि आपका प्रयास बेहद सराहनीय है यह सम्मान हमारे परिवार के लिए बहुत अहम है । परिवार ने इस सम्मान के लिए बहुत आभार जताया है । 


बता दे, 17 जुलाई 2019 को मुरादाबाद की जेल में बंद  24 कैदियों को संभल जनपद के चंदौसी में पेशी के लिए मुरादाबाद जेल से चंदौसी कोर्ट लाया गया था जहां पेशी के बाद वैन द्वारा उन्हें वापस मुरादाबाद जेल लाया जा रहा था तभी बीच रास्ते मे वैन में बैठे तीन बंदियों ने पीछे बैठे सिपाहियों हरेंद्र सिंह और ब्रजपाल की आंखों में मिर्च झोंक दीं और अपने पास रखे तमंचे से गोली मार दी जिसके बाद मौके पर ही दोनों सिपाही शहीद हो गए थे ।


शहीद परिवार को सम्मानित किए जाने के अवसर पर डॉ संतोष गुप्ता, फहीम खान, रितेश द्विवेदी, अंकित चौहान, आशुतोष मिश्रा, उमेश लव, जाहिद परवेज, मनोज कुमार शर्मा, शाहनवाज़ नकवी, रविन्द्र कुमार, मोहम्मद शाहजेब, इमरान ज़हीर, इरशाद अली, मयंक व्यास, मनोज कुमार गुप्ता, इंजीनियर राशिद हुसैन, विभव पौरव, सनेश ठाकुर, अरहम अली, रवित कुमार, जरीस मलिक, संदीप सिंह संजीव कुमार, विकास गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, धर्मेंद्र सिंह, सतीश कुमार अग्रवाल, अनिक सिंह, अमित कुमार, अनिरुद्ध अरोरा, राजू सैनी, अविनिश कुमार, रवि तिवारी, ओमवीर सिंह, उबैद वारसी, के के गुप्ता, तारिक अनवर, अखकलाद अहमद, तमीम अहमद नसीमी, अमन वारसी, मुअज्जम अली, जाकिर बेग, मुस्तकीम अहमद, सुहेल खान,कशिश वारसी, मयंक त्रिगुण, दयाशंकर पांडेय, नत्थू लाल शर्मा, कामरान ज़िया,अब्दुल रहीम, मोहम्मद शाहिद, नाजिम मंसूरी, डॉ मनोज रस्तोगी, विनी अग्रवाल समेत तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

26/11 what mumbai diaries/Expose irresponsible electronic media/ Live reporting of TV became helpful to terrorists