Digital Media Award to Rajeshwari Maurya: राजेश्वरी मौर्य को मिला डिजिटल मीडिया अवार्ड 2020

  •  राजेश्वरी मौर्य को मिला डिजिटल मीडिया अवार्ड 2020 


नई दिल्ली‌।  वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने मौर्य टाइम्स की संपादक राजेश्वरी मौर्य को डिजिटल मीडिया अवार्ड-2020 से सम्मानित किया है। राजेश्वरी मौर्य वर्ष 1991 से मौर्य टाइम्स का  संपादन कर रही हैं। प्रिंट मीडिया से वर्ष 2008 में डिजिटल मीडिया की ओर बढ़े कदम के साथ मौर्य टाइम्स का निरंतर सफल संपादन कर रही हैं। मौर्य टाइम्स का प्रकाशन 29 जनवरी 1986 से प्रारंभ हुआ था। 

Comments

  1. मेरी और मेरे परिवार की आपको बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

PAGDANDI KA GANDHI