Bihar Motihari eastern Champarn News

  •  सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी की बैठक में मोतीझील के संवर्धन व विकास पर चर्चा



मोतिहारी, पू चम्पारण (बिहार): सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी की बैठक में फोरम की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती ममता रानी वर्मा मोती झील अभियान  प्रभारी कल उनके निवास स्थान पर इसके उप समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें मोतीझील के संवर्धन विकास एवं अन्य कई संबंधित मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई इसमें कई निर्णय लिया गया और सूचना के अधिकार से मांगे किया गया

 मोती झील के संदर्भ में विभिन्न योजनाओं या विभागों के द्वारा जो भी धनराशि अभी तक प्राप्त हुई है उनका क्या सदुपयोग हुआ इस संदर्भ में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी इकट्ठी की जाए।

 मोती झील के संदर्भ में तुरंत उठाए जाने वाले कदम क्या क्या है, इनका निर्धारण किया गया इस संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय का ध्यानाकर्षण किया जाएगा जो नगर निगम के प्रशासक भी है। फिलहाल दो काम तुरंत किए जाए ! मोती झील के मध्य में स्थित पुल के इस पार से उस पार के बीच जो बाधा है उसे पूर्णरूपेण हटाया जाए, झील किनारे कुछ आवासीय झोपड़ियां अभी भी मौजूद है और बन रहे हैं उन्हें हटाया जाए एवं मिसकॉट से बेलीसराय के बीच बने सड़क सड़क मार्ग को पूर्णरूपेण ध्वस्त किया जाए ताकि जल का प्रवाह ठीक हो।

मोतीझील को संरक्षित करने के लिए आम जनों को एक दिशा निर्देश जारी करने के लिए नगर निगम नागरिक संगठनों और सामाजिक संगठनों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन करें जिसमें आम जनों का आह्वान किया जाए कि उन्हें, "क्या करना चाहिए" और "क्या नहीं करना चाहिए"

 मोतीझील में जल प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए इस के उद्गम स्थल और अंतिम बिंदु से संबद्धता हेतु योजना बननी चाहिए।

 एक नियत तिथि के पश्चात झील में नगर का दूषित जल या कूड़ा करकट किसी भी हालत में नहीं प्रवाहित हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

मोती झील के संवर्धन और विकास के लिए जनभागीदारी भी सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों का इस से लगाव सुनिश्चित हो।

  जिलाधिकारी महोदय ने पिछली बैठक में जो जो योजना प्रस्तुत की है उनका समयबद्ध परीपालना सुनिश्चित किया जाए। अलग-अलग कामों के लिए नागरिक संगठनों को सहभागी बनाते हुए उप समिति का गठन किया जाए! हर कार्य की समीक्षा के लिए हर परियोजना की उपसमिति की मासिक बैठक हो।

     सिटीजन फोरम उप समिति की इस बैठक में श्रीमती ममता रानी वर्मा के अतिरिक्त अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जालान, श्रीमती बिंट्टी शर्मा और श्री मुन्ना कुमार उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

PAGDANDI KA GANDHI