Bihar Motihari eastern Champarn News

  • जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें : एसपी

  • मोतिहारी जिला पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने की अपराध गोष्ठी 


मोतिहारी, पू चम्पारण (बिहार): मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक  द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को विनम्रता एवं जनोन्मुखी व्यवहार से जन सरोकार की समस्याओं का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक  द्वारा लंबित कांडों, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वारंट/कुर्की का लक्ष्य आधारित निष्पादन का आदेश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रोडिक्टिव पुलिसिंग की संकल्पना के तहत आसूचना संकलन के लिए चौकीदारी परेड, साइबर सेनानी ग्रुप्स इत्यादि का मौलिक पुलिसिंग में अनुप्रयोग करने का निर्देश दिया गया।

आधारभूत पुलिसिंग को सुदृढ़ करने हेतु ऑपरेशन प्रहार के तहत कारवाई, संवेदनशील कांडों का त्वरित विचारण, मद्यनिषेध में छापामारी के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त गिरफ्तारी एवं न्यायालय में दंडसिद्धि, इत्यादि बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तथ्यपरक समीक्षा कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं सभी निर्देशों पर कृत कारवाई की समीक्षा 15 दिन के बाद की जायेगी। मासिक अपराध गोष्टी कोविड अनुरूप व्यवहार का अक्षरशः अनुपालन करते हुए पुलिस सभा के आयोजन के साथ संपन्न हुई। (अजीत)

Comments

Popular posts from this blog

हनुमानजी की जाति ?

Mahatma Gandhi : गांधी जी की अंतिम इच्छा खारिज ही रही !!

Pranab da on Nepal : नेपाल पर प्रणबदा