अमित शाह से श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ का प्रतिनिधि मंडल मिला

केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में सतविदर सिंह हीरा, सूरजभान कटारिया,दुष्यंत गौतम, आत्माराम परमार,  सुरेश राठौर आदि शामिल थे। दिल्ली के तुगलकाबाद में भव्य गुरु रविदास मंदिर बनाने की मांग की गई। गृहमंत्री ने प्रतिनिधि मंंडल को आश्वासन दिया है कि जल्द ही मंदिर बनाने की बाधाओं को दिखवाकर उचित कार्रवाई कराएंगे। 

Comments

  1. सूरज भान कटारिया
    suraj bhan kataria

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

हनुमानजी की जाति ?

दिल्ली : 1857 की क्रांति के नायकों के वारिसों का सम्मेलन